February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेपाल में चुनाव सम्पन्न भारत नेपाल सीमा तीन दिनों के बाद आवागमन के लिए फिर से खुला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)14 मई…

रुपईडीहा ।पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से बंद भारत नेपाल सीमा शनिवार सुबह 6 बजे से आवागमन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है।ज्ञात हो कि पूरे अधिराज्य नेपाल में शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया पूरे नेपाल में कही से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी प्राप्त नही हुई है।नेपाली पहाड़ी जिले में जरूर एक दुर्घटना में 14 मतदाताओं की मृत्यु हो गई है।श्यांगजा जिले के डीएसपी रविन्द्र खनाल के अनुसार अर्खलबास के मतदाताओं को ले जा रही जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगो की मृत्यु हो गई है और कई अन्य घायल हो गए है जिनका इलाज चल रहा है।इसके अलावा पूरे अधिराज्य नेपाल से कोई भी अप्रिय घटना का मामला सामने नही आया है।चुनाव समपन्न होने के बाद सीमा पर फिर से पूर्वत आवागमन सुचारू रूप से हो गया है। सीमा के तीन दिनों के बंदी के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था परंतु आवागमन खुलने से आमजन ने राहत की सास ली।

संवादाता बहराईच…