Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedकोसी की धार बनी काल: महिला व बच्ची समेत चार की डूबने...

कोसी की धार बनी काल: महिला व बच्ची समेत चार की डूबने से मौत, कसबा नगर में छाया मातम

पूर्णिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)1 कसबा नगर परिषद क्षेत्र के महाबीर चौक स्थित कोसी धार में शुक्रवार की शाम एक भयावह हादसा घटित हुआ। एक ही मोहल्ले के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक मासूम बच्ची भी शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे कसबा नगर को शोकाकुल कर दिया है।

हादसा ऐसे हुआ जानकारी के अनुसार, कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-24, हांडी टोला के कुछ बच्चे, युवक और महिलाएं शुक्रवार की शाम कोसी धार में स्नान करने गए थे। इसी दौरान मोहल्ले की 9 वर्षीय गौरी कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में 36 वर्षीय सुलोचना देवी पानी में उतरीं, लेकिन वे भी गहरे पानी की लहरों में समा गईं।

सुलोचना देवी को डूबता देख मोहल्ले के ही शेखर कुमार (20 वर्ष) और सचिन कुमार (15 वर्ष) भी पानी में उतरे, लेकिन वे भी गहरे पानी की तेज धारा से बाहर नहीं निकल सके। देखते ही देखते चारों की जिंदगी कोसी धार की लहरों में थम गई।

चारों को खींचकर बाहर निकाला गया हल्ला मचने पर पास ही मौजूद सन्नी कुमार ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह चारों को पानी से बाहर निकाला और तत्काल कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया रेफर कर दिया, लेकिन देर शाम तक सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

शोक की लहर एक ही मोहल्ले के चार लोगों की असमय मौत से कसबा नगर परिषद क्षेत्र में कोहराम मच गया। हर कोई गमगीन और स्तब्ध है। मृतकों के घरों में चीख-पुकार मची हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  1. ↩︎
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments