
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में मोहन सेतु निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर, मोहन सेतु के नीचे नदी के पानी में जल सत्याग्रह कर नग्न प्रदर्शन किया।
इस दौरान संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार मोहन सेतु निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराना चाहती है, मोहन सेतु निर्माण कार्य को होते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार की हिला हवाली के वजह से निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है। मोहन सेतु निर्माण कार्य पूरा न होने में बरहज के स्थानीय विधायक एवं सांसद की उदासीनता भी जिम्मेदार है। भाजपा सरकार मोहन सेतु के निर्माण में भेद-भाव कर रही है।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा की भाजपा सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। मोहन सेतु के बन जाने से लाखों यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो जाती, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा सरकार की विकास विरोधी नीतियों से जनता परेशान है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर हिसाब बराबर करेगी।
प्रदर्शन के दौरान जल सत्याग्रह में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव,सयुस जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, इमामुद्दीन खान, रणविजय सिंह, सत्येंद्र यादव सत्या, विपिन सिंह, विकास, सुरेश राजभर, राहुल कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी