February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूपी दिवस-2025 के सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025’’ को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का गरीमामयी आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी भवन में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। वर्ष 2025 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन किये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से सम्बंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं/उत्पादों का स्टाल लगा कर ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं जन सामान्य को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, एसडीएम धनघटा अरुण वर्मा, एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सदर जनार्दन, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीशचन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, पयर्टन अधिकारी विकास नारायण, उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।