
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) दोहरी घाट पंप से जुड़ी किडिहरापुर- मालीपुर माइनर किसानों की जरूरत के समय पानी न छोड़ें जाने से पूरी तरह से सुख गई है। नहर के सुख जाने से किसानों को गेहूं की बोवाई के लिए खेतों में पानी न होने से परेशानी बढ़ गई। वहीं इस समय नहर में खर-पतवार उग आए है। जिससे यदि नहर में पानी आयेगा भी तो पानी किसानों के खेतों में कैसे पहुंचेंगा । इस मुख्य नहर के सुख जाने से इससे निकलने वाली अवराईकला माइनर , गौरा माइनर , पशुहारी माइनर ,अहिरौली माइनर भी पूरी तरह से सूख गई है। इससेे फरहदा पुरा, करौंदी, चरौवा , रुपवार भगवानपुर सिकन्दरापुर, कसौंडर , पालचंद्रहा, अब्दुलपुरमदारी, सरजापुर, ताड़ी बड़ागांव , भंडारी व चचयां तक के गावों के किसानों की खेती होती हैं। फिर भी इस माइनर में किसानों की जरूरत के समय पानी नहीं आता है। हर साल किसानों की खेती के जरुरत के समय यह नहर सुखी ही रहती है। जिससे एक बार फिर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने जल्द से जल्द इसमें पानी छोड़े जाने कि मांग किया है। किड़िहरापुर निवासी रोहीत सिंह ने बताया कि यह माइनर किसानों के लिए निष्प्रयोज्य हो गई । प्रत्येक वर्ष किसानों की जरूरत के समय इसमें पानी नहीं आता है । अमावे निवासी दुर्गा प्रताप सिंह ने बताया कि पानी बिन व सफाई के अभाव में माइनर में खर पतवार उग आए हैं । अहिरौली निवासी प्रदीप पांडेय ने बताया कि हर समय इस माइनर में पानी रहता तो किसानों को हरी साग सब्जी की खेती करने में भी सुविधा होती ।जनपद के आला अधिकारियों के लिए ये मामला छोटा दिख रहा है जबकि सरकारी दावे किसानों के हित मे किये जा रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस