खिचड़ी मेला 2026: तैयारियों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रस्तावित खिचड़ी मेला 2026 की तैयारियों को लेकर नगर निगम गोरखपुर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मेला व्यवस्था, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण तथा जन-जागरूकता से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
ये भी पढ़ें – सड़क सुरक्षा माह में सख्त कदम: संत कबीर नगर में लागू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गोरखनाथ ओवरब्रिज से मंदिर तक डिवाइडर पर लगी रेलिंग का जायजा लिया और शीघ्र पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही धर्मशाला ओवरब्रिज के पिलरों, यातायात तिराहे से धर्मशाला तक तथा रेलवे साइड वॉल पर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित आकर्षक वॉल पेंटिंग कराने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचे।
ये भी पढ़ें – सेवा, संवेदना और संकल्प: गोकुल वृद्धाश्रम में कंबल वितरण व भोजन कार्यक्रम
नगर आयुक्त ने इस वर्ष के खिचड़ी मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री खिचड़ी मेला के रूप में विकसित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरे मेला परिसर में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े बैनर और फ्लेक्स लगाए जाएं। साथ ही प्रत्येक दुकान पर डस्टबिन अनिवार्य करने और बिना डस्टबिन किसी भी दुकान को संचालन की अनुमति न देने के निर्देश दिए।
स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए मेला शुरू होने से पहले आईईसी टीम द्वारा चार से पांच दिनों तक दिन-रात विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सौंदर्यीकरण के तहत मेला क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग, कपड़े, रंग-बिरंगी पतंगें, घंटियां और स्वास्तिक चिन्हों से भव्य सजावट कराने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता अमरनाथ, सहायक अभियंता पथ प्रकाश मोहित गुप्ता, अवर अभियंता अवनीश भारती, सफाई निरीक्षक श्रवण कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण कार्य नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
