Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedनचनिया’ बयान पर भड़के खेसारी – “एनडीए में तो तीन-तीन पहले से...

नचनिया’ बयान पर भड़के खेसारी – “एनडीए में तो तीन-तीन पहले से हैं”

खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर करारा वार: “20 साल की सरकार में बिहार में एक भी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी?”

बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी मैदान में जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन पर तीखा हमला बोला और केंद्र व राज्य सरकार से औद्योगिक विकास को लेकर बड़ा सवाल पूछा। खेसारी ने कहा कि “गुजरात के लिए पैसा है, तो बिहार के लिए क्यों नहीं?”

छपरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) छपरा में आयोजित एक जनसभा में खेसारी लाल यादव ने जनता से अपने लिए समर्थन मांगा और मंच से रवि किशन के बयानों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “केंद्र में 15 साल से और बिहार में 20 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन आज तक एक भी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी?”

ये भी पढ़ें –🌅 छठ महापर्व 2025: आज खरना पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और इसका आध्यात्मिक महत्व

रवि किशन ने हाल ही में खेसारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया और सनातन धर्म का नाम सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किया। इस पर खेसारी ने पलटवार करते हुए कहा, “आप किस सनातन धर्म की बात करते हैं, जब खुद अपने विरोधियों पर तंज कसते हैं?”

खेसारी ने जनता से जात-पात से ऊपर उठकर बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उन्हें ‘नचनिया’ कहकर तंज कस रहे हैं, लेकिन “एनडीए में तो तीन-तीन नचनिया पहले से हैं, और उन्हीं ने इस परंपरा की शुरुआत की थी।”

खेसारी के इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। उनके समर्थक इसे “जनता की आवाज़” बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे चुनावी नौटंकी कह रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments