नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर दोगुना टैरिफ लगाए जाने के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उनके “प्रिय मित्र” के इस कदम से भारत को अकेले 10 प्रमुख क्षेत्रों में पहले चरण में अनुमानित 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस बड़े आर्थिक संकट को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है और अब तक न तो कोई ठोस कदम उठाया गया है और न ही किसानों व छोटे उद्योगों की आजीविका की रक्षा के लिए कोई ठोस योजना सामने रखी गई है।

उन्होंने कहा, “मोदी जी हमेशा अपने मित्र ट्रंप की बातें करते रहे, लेकिन उनके फैसले ने भारत की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट दी है। निर्यातक, किसान और छोटे व्यवसायी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार इस संकट को कम करने के लिए बिल्कुल कुछ नहीं कर रही है।”

किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के टैरिफ फैसले का सबसे ज्यादा असर कृषि उत्पादों, टेक्सटाइल, स्टील, फार्मा, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेवाओं सहित कई क्षेत्रों पर पड़ेगा।

सरकार पर विपक्ष का दबाव

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से इस संकट से निपटने के लिए एक ठोस कार्ययोजना घोषित करे और प्रभावित किसानों व उद्योगों को राहत पैकेज प्रदान करे।

हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।