बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)lआज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जश्नेआज़ादी के अवसर पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभागार में एक शाम जश्ने ए आज़ादी के नाम कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन शिवेंद्र कुमार पाण्डेय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग बहराइच की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अब्दुल रफ़ी खान बम्पर बहराइची के संयोजन एवं जिले के सुप्रसिद्ध शायर व शिक्षक रईस सिद्दीकी के संचालन में लगभग दो दर्जन हिंदी उर्दू साहित्यकारों ने आज़ादी के गीत गाये। जिनमें पी के प्रचण्ड,प्रदीप बहराइची,डाक्टर मुबारक अली, शाहनवाज़ बहराइची,अजीत कुमार मौर्या,फ़ौक़ बहराइची,तिलक राम अजनबी,काशिफ़ नानपारवी,कलीम तन्हा,अतीक कासगंजवी,लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी,जमाल अज़हर सिद्दीकी,सुनील कुमार,शराफ़त उल्ला,रईस सिद्दीकी बहराइची, बम्पर बहराइची,कवियत्री रश्मि प्रभाकर मुरादाबाद,कवियत्री ज्योत्मा शुक्ला रश्मि गोण्डा व शायरा फ़ौज़िया अमरीन बहराइच ने देश भक्ति पर एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश की इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पी एन पाठक,आनन्द पाठक,विजय उपाध्याय,एम सिराजुद्दीन न्यूटन,शफीक अहमद बागबान, समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारियों ने साहित्यकारों का उत्साहवर्धन किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि