
थाना कटरा बाजार क्षेत्र का है मामला,घटना की गुमशुदगी दर्ज करने की खानापूर्ति के बाद पुलिसिया कार्यवाही शून्य
कटरा बाजार, गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाने के अन्तर्गत गांव भदैंया डीहा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति के गुमशुदगी के संबंध में थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा सकी है और पुलिसिया कार्यवाही शून्य है, जिससे परिजन काफी हैरान परेशान हैं।
मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ मनोज तिवारी पुत्र पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी भदैंया डीहा ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी के संबंध में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 17 सितम्बर को उनके पिता अपनी बहन के घर छतौरा गये थे। पिता का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है घर से निकलने के एक घंटे बाद पीड़ित ने अपनी बुआ के पास फोन करके अपने पिता के पहुंचने के बारे में जानकारी की तो बुआ द्वारा बताया गया कि हरिशंकर घर पर नहीं आये हैं। इतना सुनते ही हरिशंकर के घर वाले परेशान हो गये। आसपास के गाँव व रिश्तेदारों के पास फोन कर हरिशंकर का पता लगाया गया परंतु किसी के पास हरिशंकर की जानकारी नहीं मिली। जिससे थक हार कर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया। घटना के संबंध में थाना कटरा बाजार पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद अभी तक गायब व्यक्ति का कोई पता नहीं लगा सकी है। जिससे परिजन काफी परेशान हैं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप