
- चतुर्थ जनवरी कप का उद्घाटन
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)27दिसम्बर..
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित गेंदा खेली मैदान में सोमवार से जय हिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जनवरी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें कसया की टीम ने गौरीश्रीराम को पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली। प्रतियोगिता के पहले मैच में टास हारकर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कसया की टीम ने 14 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 141 रन बनाए। बल्लेबाज विशाल के 30 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी गौरीश्रीराम की टीम के सभी विकेट 12 वें ओवर में 85 रन के स्कोर पर आलआउट हो गए। इस प्रकार कसया ने गौरीश्रीराम को 56 रनों के विशाल अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापिका आरती गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। समीर अंसारी व कामोद गोंड ने अंपायरिंग, अमित कुमार ने स्कोरिंग व सोनू कुमार तथा डिंपल शुक्ला ने कमेंट्री की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष व सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अरविंद यादव, मिथिलेश शुक्ल, रंजन शुक्ल, कवींद्र शुक्ल, राजा, जहीर, प्रमोद, विवेक गोंड, संदीप चौहान, समीर अंसारी, अमित कुमार, कामोद, विनोद, जहीर, विपिन कुमार सौरभ आदि सदस्य मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…