कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा मंगलवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर धूस के सभागार कक्ष में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बीते तीन दिनों के भीतर जन्मी 28 कन्याओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सभी नवजात शिशुओं की माताओं – श्रीमती उमरावती, श्रीमती नजुमा, श्रीमती शाजीदा, श्रीमती शोना, श्रीमती खुशबु, श्रीमती निधि, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती प्रवीना, श्रीमती मंजू, श्रीमती इसरत, श्रीमती मिन्ता, श्रीमती संध्या, श्रीमती पिंकी, श्रीमती गीतिका, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती जैमुल खातून, श्रीमती नुरतास, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती संजु, श्रीमती आंचल, श्रीमती गीता, श्रीमती रबिना, श्रीमती लालती, श्रीमती सुमन्ती पटेल, श्रीमती अंजली, श्रीमती निधि, श्रीमती रिन्की एवं श्रीमती फैरून निशा को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चॉकलेट आदि उपहार प्रदान किए गए।इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), वुमेन हेल्पलाइन (1090), आपातकालीन नंबर 112, 108 एवं 102 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए। माताओं को कन्या सुमंगला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई और पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने का अनुरोध किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नलिन सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती प्रीति सिंह एवं बन्दना कुशवाहा सहित नवजात बच्चियों के परिजन, नर्सिंग स्टाफ और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।