
जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई कांशीराम की जयंती ।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।बहुजन समाज को राजनीतिक चेतना देने वाले महान समाज सुधारक कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कांशीराम जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्षों ने दबे कुचले व वंचित समाज को न केवल जागरूक किया, बल्कि उन्हें सत्ता में उचित भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया ।उन्होंने बताया कि कैसे कांशीराम जी ने बहुजन समाज को संगठित कर राजनीतिक शक्ति में तब्दील किया, उनका नारा “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” आज भी सामाजिक न्याय की राह दिखाने वाला है।
कांशीराम जी ने बहुजन समाज को न केवल वोट देने, बल्कि सत्ता में भागीदारी लेने के लिए भी तैयार किया। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक और राजनीतिक चेतना को और मजबूत करना होगा।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कांशीराम जी के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी,आनंददेव गिरि, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, नीलेश त्रिपाठी, समीर पांडेय, शिवशंकर सिंह, राजेश सिंह, जुलेखा खातून,रीता देवी,अब्दुल जब्बार,जवाहरलाल बरनवाल, मार्कण्डेय मिश्र, प्रेमलाल भारती,धर्मेन्द्र पांडेय, कमलेश मिश्र, टुन्नू,डॉ एस के पाठक, सुबाष राय सैथवार, महेन्द्र अम्बेडकर, संदीप पांडेय, वीरेन्द्र तिवारी, श्रीराम मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ