
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोल्हुई थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर क्षेत्र के देवदह रामग्राम बनरसिहां कला के लोगों ने गौतम बुद्ब के ननिहाल बौद्ध स्थल देवदह बनरसिहां कला को रामग्राम बौद्ध स्तूप को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राव ने कहा कि चौक बाजार के जंगल में स्थित प्राचीन बौद्ध स्तूप रामग्राम से पश्चिम दिशा में स्थित गौतम बुद्ब के ननिहाल देवदह बनरसिहा कला बौद्ध स्तूप को सीधे संपर्क मार्ग से जोड़ने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। विदेशी पर्यटकों के आवागमन में सुगमता होगी। साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नियमानुसार समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए। इससे विदेशी पर्यटकों के आवागमन से देश की आय बढ़ेगी। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित विकास कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने की मांग किया।
इस दौरान लक्ष्मीचंद पटेल,महेंद्र जायसवाल, राम लगन बौद्ध, रोहित पासवान, संतराम, अखिलेश पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान