Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकंगारू किड्स स्कूल में इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के मध्य ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

कंगारू किड्स स्कूल में इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के मध्य ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l कंगारू किड्स प्री प्राईमरी इंटरनेशनल स्कूल, खलीलाबाद के ग्रेजुएशन सेरेमनी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लियाl समागम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रभा देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने संस्थान की संरक्षक प्रतिष्ठा चतुर्वेदी के साथ वाग्देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर औेर माल्यार्पण कर कियाl सरस्वती वंदना के बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएl तत्पश्चात अतिथियों ने कन्वोकेशन ड्रेस में सज्जित बच्चों को साल भर की गतिविधियों के मेडल, प्रशस्ति पत्र व डिग्री देकर सम्मानित किया।
ग्रेजुएशन सेरेमनी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पा चतुर्वेदी ने स्कूल करके सीखने की विधि से बच्चों को पढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैl साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य पर बल दिया जाता हैl
संरक्षक प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रेजुएशन सेरेमनी से विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद होते हैंl उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास होता है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।

प्रभा सेवा समिति के मुख्य कोऑर्डिनेटर विजय कुमार राय ने कहा कि समिति प्रदेश भर में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैl
कार्यक्रम का संचालन ब्लूममिंग बड्स स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पाण्डेय और आभार ज्ञापन कंगारू किड्स की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता ने कियाl
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर राजश्री ओझा, सपना सिंह, आलोक पांडेय, तृप्ति त्रिपाठी, सौम्य चंद्रा, सीता मल्ल, अवधेश यादव, विजया त्रिपाठी, अमित मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments