April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देश एवं प्रदेश के साथ ही जनपद का भी हो रहा सर्वांगीण विकास- मा. राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है अनेक विकास के कार्य कराए गए/ कराए जा रहे हैं प्रदेश में योगी के नेतृत्व में अनेक विकास के कार्य कराए गए एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुदृढ़, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति जारी हैं लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद तथा प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स नामक नये सुरक्षा बल का गठन किया गया उत्तर प्रदेश गैर कानूनी धर्म परिवर्तन विधेयक पारित, धोखा देकर शादी करने और अवैध रूप से धर्म परिवर्तन करने के दोषी पाए जाने वालों के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है प्रत्येक जिलें में एण्टी रोमियों स्क्वायड का गठन किया गया।
अब तक 2,16,450 पदों पर पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की पूर्व से संचालित इकाईयों के अतिरिक्त 8 नयी इकाईयां जनपद- आजमगढ़, बस्ती, चित्रकूट, बांदा, देवीपाटन, गोण्डा, मिर्जापुर सहारनपुर, अलीगढ़ व प्रयागराज परिक्षेत्र स्तर सृजित की गयी है। प्रदेश में वर्ष-2017 से 2025 तक न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार के मुकादमें 85 लोक सेवकों को सश्रम कारावास तथा अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है साइबर अपराधों को रोकने के लिए 18 परिक्षेत्रीय साइबर काइम थानों की स्थापना की गई 6 नयी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना का कार्य गति पर है चिन्हित माफिया गैंग के विरूद्ध प्रकरणों में पैरवी करते हुए 31 माफिया 74 संगठित अपराधियों को अलग-अलग आजीवन कारावास की सजा दिलायी गयी राज्यमंत्री ने कहा प्रदेश में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित, 11 विकास के विभिन्न चरणों में है उत्तर प्रदेश,5 अन्तर्राष्ट्रीय और 16 घरेलू हवाई अड्डों के साथ 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, आगरा, चित्रकूट में 06 नोड पर डिफेंस कारीडोर का विकास लखनऊ में अर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस सिटी विकसित करने का कार्य राज्य में सड़कों, पुलों और सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं का विस्तार किया है मेट्रो परियोजना और सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाया गया है।
10 जिलों में संत कबीर के नाम टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना, दो जिलों में संत रविदास के नाम पर लेदर पार्क की तैयारी ओडीओपी योजना के शुरूआत के बाद राज्य का निर्यात 88,967 करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ से अधिक हुआ मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से 63 हजार किसान लाभान्वित पीएम कुसुम योजना से किसानों को 76,189 से अधिक सोलर पम्पों का आबंटन प्रत्येक कृषि मण्डी में माता सबरी के नाम पर कैंटीन और विश्रामालय स्थापित किया जायेगे जिसमें सब्सिडी पर भोजन उपलब्ध होगा किसानों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं जैसे किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृषि क्षेत्र में सुधार किया जा रहा है लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से भारत रत्न पूर्व प्रधान चौधरी चरण सिंह के नाम एक सीड पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राजकीय नलकूपों का आधुनिकीकरण, नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण कराया गया किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प पूर्ण। 14 लाख से अधिक किसान लाभान्वित । किसानों के कर्ज माफी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि ऋणों पर राहत प्रदान की है, जिससे किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है। दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू गत तीन वर्षों में 743 से अधिक युवा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं इसमें शिक्षा के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और छात्रवृत्तियां शामिल हैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनुदान राशि प्रति जोड़ा 51 हजार से बढ़कर 01 लाख हुई। यूपीएसआरएलएम के अन्तर्गत 873534 समूहों, 57482 ग्राम संगठनों एवं 3137 संकुल स्तरीय संघों का गठन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की 95 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया 60 हजार महिला स्वयं सहायता के माध्यम से पुष्टाहार का वितरण। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 8 वर्षों में 2,37,125 जरूरतमंदों को 3280.95 करोड़ की धनराशि इलाज के लिए दी गयी
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया गया है और नये मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना की गई है। “मुख्यमंत्री आरोग्य योजना” के तहत गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर के लिए पं० दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा प्रारम्भ किया गया। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ की स्थापना। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 36.15 लाख आवासों की स्वीकृति, 35.77 लाख आवास पूर्ण। मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) में 2.57 लाख आवास स्वीकृत, 2.53 लाख आवास पूर्ण। महाकुम्भ-2025 का सफल आयोजन। देश-विदेश से 66 करोड़, 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डूबकी लगाई। अयोध्या में विश्व स्तरीय मन्दिर संग्रहालय की स्थापना प्रक्रियाधीन ।
जनपद कुशीनगर में बुद्धा थीम पार्क की परियोजना का कार्य गतिमान
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के साथ ही जनपद बलिया में भी अनेक विकास के कार्य जा रहे हैं जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रक्रिया में है जनपद बलिया में अनेक सड़कों का निर्माण कराया गया कई सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही फोरलेन सड़के बनाई गई जनपद में कई अस्पतालों का निर्माण कराया गया। बलिया बस डिपो का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है अनेक पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं केंद्र एवं प्रदेश सरकार बलिया के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है