July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मान्यता की आड़ में टीन शेड में संचालित हो रहा कमल चन्द्र निर्मला देवी पब्लिक स्कूल

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नहीं पड़ी नजर

मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बसवार डढ़ियां का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मिठौरा ब्लाक में ग्राम पंचायत बसवार डढ़ियां में आज कई वर्षों से मुख्य सड़क पर स्थित कमल चन्द्र निर्मला देवी पब्लिक स्कूल संचालित होता चला आ रहा है जो केवल टीन शेड में संचालित हो रहा है। इस विद्यालय की मान्यता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया हैं। सरकार की मंशा है कि कोई भी स्कूल संचालित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही स्कूल संचालित किया जा सकता है तो फिर यह स्कूल कैसे कई वर्षों से संचालित हो रहा है ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से ही संचालित होना संभव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक में ग्राम पंचायत बसवार डढ़ियां में कई वर्षों से मुख्य सड़क पर स्थित कमल चन्द्र निर्मला देवी पब्लिक स्कूल संचालित होता चला आ रहा है जो केवल टीन शेड में संचालित हो रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कक्षा एक से पांच तक मान्यता प्राप्त स्कूलों में से एक है जो शुरू से ही केवल टीन शेड में संचालित हो रहा है। छात्र संख्या की बात करें तो इस विद्यालय में कुल 95 बच्चे पंजीकृत है। तीन अध्यापक कार्यरत है जिसमें प्रधानाध्यापक बीएड और अन्य अध्यापक बीए करके विद्यालय में कार्यरत है। विभागीय अधिकारियों की मेहरबानियों पर वर्षो से यह विद्यालय टीनशैड में संचालित है।
इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनंद मिश्रा ने कहा कि अभी हम मीटिंग में है। संम्बधित विद्यालय का जांच करके उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा।