November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलयुगी बेटे ने पीट कर मां को उतारा मौत के घाट

पारिवारिक मामले को लेकर हो रहा था विवाद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कलयुगी बेटे द्वारा मां की पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। छोटे बेटे ने मां को लाठियो से उस समय पीटा जब वह दो भाइयों में हो रहे झगड़े का बीच बराव करने की कोशिश कर रही थी तभी बड़े भाई हीरालाल की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी छोटे भाई विरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर आरोपी बेटे को दबोच लिया है।
बेटे द्वारा मां की हत्या का यह सनसनी खेज मामला बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ैहिया पौंड गांव निवासी कुन्नी देवी के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा घर का काम काज सम्हालता है जबकि छोटा बेटा विरेन्द्र मवेशियों की देखभाल करता है।
प्रतिदिन की तरह वीरेन्द्र मवेशियों को चारागाह चराने ले गया था शाम को वह मवेशियों को लेकर घर लौटा जहां घर पर हाते में जब वह मवेशियों को बांधकर अन्य काम करने जा रहा था तभी बड़े भाई हीरा से पारिवारिक मामलों को लेकर वीरेन्द्र की कहासुनी शुरू हो गई और कहासुनी के दौरान ही मामला अधिक बढ़ गया और मारपीट की नौबत बन गई, इसी दौरान दोनों बेटों की आपस में झगड़े की आवाज सुनकर माँ कुन्नी देवी दौड़कर मौके पर पहुंची और छोटे बेटे को बड़े भाई से विवाद न करने की सीख देने लगी साथ ही दोनों बेटों को चुप रहने की हिदायत दी।
मां की यही हिदायत विरेन्द्र को नागवार गुजरी और वीरेन्द्र ने मवेशियों को चराने के लिए प्रयोग होने वाली लाठी को उठाकर मां के सिर पर ताबड़तोड़ कई वारकर दिया मां कुन्नी देवी चीखते हुए जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं।
कुन्नी देवी की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दौड़े परिवार के लोगों ने देखा कि बेटे के लाठी के वार से पुन्नी देवी का सिर फट गया है। लहूलुहान हालात में कुन्नी देवी को तत्काल परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
कुन्नी देवी की मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्य विलखने लगे। ग्रामीणों से घटना की सूचना पाकर मोतीपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि महिला के बड़े बेटे हीरालाल की तहरीर पर छोटे बेटे विरेन्द्र के खिलाफ मां की गैर इरादतन हत्या करने का केस दर्ज किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है वहीं हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।