Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedधार्मिकश्री जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ की निकली कलश यात्रा

श्री जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ की निकली कलश यात्रा


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ के लिए सोमवार को भव्य व विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे,हांथी,घोड़ा, ऊंट के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों ने हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर मुख्य बाजार,थाना चौराहा,गोविंदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक,
बालिकाएं सिर पर जल से भरा हुआ कलश लेकर ॐ नमः शिवाय व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर वाराणसी से पधारे आचार्य डॉ०अजय कुमार ओझा ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व वेदी पूजन कराया।मुख्य यजमान के रूप में नंदजी यादव सपत्नीक हैं।वहीँ जंगली बाबा के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी भारी भीड़ रही।मंदिर में पूजन का कार्य पुजारी सुरेश उपाध्याय ने कराया।महंत रामेश्वर दास,नाल बाबा,सत्यनारायण दास,राहुल उपाध्याय,सतीश उपाध्याय, राजाराम ,रामविलास दास सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।थाना प्रभारी आर.के सिंह पुलिस व पीएससी बल के साथ कलश यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मुस्तैदी से जुटे रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments