भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग पुलिस चेक पोस्ट के बगल इस्थीत काली माता मन्दिर के निकट नव निर्मित हनुमान मंदिर में समस्त ग्राम वासियों एवं गांव के लोगों द्वारा श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संगीत मय रामकथा यज्ञ प्रारंभ हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो दिनांक 19/02/024 को दिन के 9,30 am से नव निर्मित मन्दिर स्थल से शुरू हो कर श्री राम जानकी पोखरा इंगुरी सराय तक गया तथा वहां से जल ले कर सभी श्रद्धालु भक्त इस्त्री, पुरुष,माताएं,बहन, वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे शैल जी शांडिल्य के मुखारविंद से संगीतमय रामकथा सायं 4,00 पीएम से शुरू होगा जो इस यज्ञ हेतु निकले कलश यात्रा में सोमवार को 9,30 बजे से भारी संख्या में लोगों की जन सहभागिता देखने को मिली है। इस यात्रा में गाजे बाजे सहित बैंड बाजा के साथ चल रहे लोग भव्य कलश यात्रा में थिरकते नजर आए संगीत मय रामकथा यज्ञ हेतु निकाली गई। इस कलश यात्रा में शामिल लोगों में यात्रा आरंभ स्थल रामपुर बुजुर्ग हनुमान मंदिर से निकलकर श्री राम जानकी मन्दिर इंगुरी सराय के पोखरे तक श्रद्धालुओं में अजब उत्साह देखने को मिली जो जल भर कर पुनः मंदिर परिसर में आने तक बरकरार रही वापस आकर सकुशल कलश स्थापना के साथ ही कलश यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के जय घोष होते रहे इस दौरान यज्ञ के यजमान राजीव मिश्र राजू, उमेश मिश्र, अनिल मिश्र ग्राम कविता निवासी वकील साहब सहित कुल 6 लोग यजमान रहे आयोजक मंडल के , सूर्य प्रकाश मिश्र, राधे कृष्ण शुक्ल, अतुल मिश्र,विशुद्धा नन्द मिश्र (एक्स इंस्पेक्टर) , शशिभूषण , घनश्याम मिश्र, राजीव मिश्र,रमेश पांडेय, उमेश, नरेंद्र तिवारी,विधाभूषण,अनिल, भाजपा युवा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष राहुल सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि