
भागलपुर/ देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)
श्रीलक्ष्मी नारायण ठाकुर जी के मंदिर मेंहनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से किया जाएगा। शुक्रवार को ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ ठाकुर जी के मंदिर से कालीचरण घाट तक कलश यात्रा निकाली गई, भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सरयू नदी किनारे वर्धनि कलश पूजन, मां गंगा की पूजन इत्यादि करके कलश में जल भरा गया।इस कलश यात्रा में मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश पांडे अनेक आचार्य गण के साथ सरयू नदी से कलश में जल लेकर हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु वैदिक मंत्रों द्वारा विधि विधान से पूजन कर प्रारम्भ किया गया।

आपको बता दे की भागलपुर में सबसे प्राचीन मंदिर जो की कई हजार वर्षों से ऋषि भार्गव के तपो भूमि पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान भोलेनाथ और महाबली बजरंगबली का मंदिर स्थापित है। पिछले दिनों यह मंदिर जो की हनुमान जी का था, जो नदी के कटान से ढह गया। मंदिर के गिरने से पिंडी स्वरूप हनुमान जी की प्रतिमा खंडित हो गई, फिर उसी जगह पर एक भव्य मंदिर बनाकर हनुमान जी का पुनः प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। शुक्रवार को हनुमान जी का अधिवास होगा। जिसमें अन्न, फल, और नैवेद्य से उनको स्नान कराया जाएगा। वस्त्र आदि देकर। 31/05/2025 को प्राण प्रतिष्ठा होगा। जिसके लिए भागलपुर के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ सरयू तट कालीचरण घाट पर वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा । इसमें ओमप्रकाश पांडे, अमरेश पांडे, आचार्य कृष्णा पांडे, बाल बृंद पांडे, जटाशंकर मिश्रा और विद्यासागर मिस्र, जय नारायण तिवारी, आलोक मिश्रा, के साथ सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं व अनिल मिश्रा, सोनू जायसवाल, शंभू जयसवाल, शिव शंकर जायसवाल, कमलेश कुशवाहा गजेंद्र मौर्य, प्रभु ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, कमलेश जायसवाल, शत्रुघ्न वर्मा, इत्यादि श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।
More Stories
परीक्षा में पर्यवेक्षक
दरवाजे पर दबंगों का अवैध कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
खबर छपते ही मचा हड़कंप,ग्राम प्रधान ने टीनसेड का कराया मरम्मत