Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedधूमधाम से किया गया कलश विसर्जन

धूमधाम से किया गया कलश विसर्जन

बडहलगंज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) श्री चंडी माता मंदिर बुढनपुरा बड़हलगंज में विजयादशमी के अवसर पर माता चंडी जी के मंदिर का कलश विसर्जन धूमधाम से किया गया इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाये,बच्चे, पुरुष श्रद्धालु नाचते गाते हुए कलश को सर पे उठाये मंदिर परिसर से चलकर सरयु तट पर पहुंचे और नाव के सहारे नदी में पहुँच कर मन्दिर के पुजारी द्वारा चण्डी माता का कलश सरयू की पवित्र जलधारा में विसर्जित किया गया।
इस विसर्जन के दौरान संस्था के अध्यक्ष पंडित विनय मिश्र, प्रबंधक अर्जुन यादव, आलोक प्रकाश गौड़, नीरज गौड़, योगेंद्र निषाद, कोषाध्यक्ष मुकेरि, सोनकर,उपाध्यक्ष उर्मिला मिश्रा, राधिका देवी, पंचानंद पाण्डेय, दीपक बाबा, गुड्डू यादव, सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments