Wednesday, January 7, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेमहिला साइकिल रेस में काजल कुशवाहा प्रथम और शोभा गोंड दुसरे स्थान...

महिला साइकिल रेस में काजल कुशवाहा प्रथम और शोभा गोंड दुसरे स्थान पर रही

राजापाकड़/कुशीनगर -13 नवम्बर..

(राष्ट्र की परम्परा)

कुशीनगर महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को सशक्त भारत आत्मतीय निर्भर भारत के तहत फाजिलनगर से महुअवां बुजुर्ग स्थित गुप्तकालीन सूर्यमन्दिर तुर्कपट्टी तक लगभग 7 किमी दूरी का महिला साइकिल रेस का आयोजन किया गया जिसमें काजल कुशवाहा प्रथम, शोभा गोंड द्वितीय और रोशनी चौहान तृतीय स्थान पर रहे।

शनिवार को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राजन शुक्ला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया।उन्होंने कहा कि कुशीनगर महोत्सव जनपद के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच है क्योंकि इस अयोजन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। खासकर इस क्षेत्र में महिला साईकिल रेस का आयोजन यहां के युवतियों के लिए प्रेरणा का श्रोत है। वहीं स्काउड कमिश्नर एमडी इजहारुल खान ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस साईकल रेस कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें काजल कुशवाहा ने प्रथम, शोभा गौड़ द्वितीय और रोशनी चौहान ने तृतीय प्राप्त किया। इसके अलावा चौथे स्थान पर प्रीति गोंड, पांचवें स्थान पर रीमा भारती और छठे स्थान पर ज्योति विश्वकर्मा रहीं। प्रथम से लेकर तृतीय स्थान तक के प्रतिभागियों को साइकिल एवं नगद धनराशि तथा अन्य तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजयुमो के जिलामहामंत्री शैलेंद्र तिवारी, स्काउट के जिला ट्रेनर अजय निगम, पूर्व प्रमुख नारायणी शाही, वीरेंद्र शाही, प्रवीण शाही, शैलेंद्र शाही व पप्पू शाही आदि उपस्थित रहे।

संवादाता राजापाकड़ कुशीनगर….

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments