Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedन्यायिक अधिकारी ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण, दिए निर्देश

न्यायिक अधिकारी ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण, दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक करके सभी बुजुर्गों से बातचीत की तथा उनको दिए जाने वाले खाद्य पदार्थो एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी बातचीत की।
एडीजे श्री सिंह ने बताया कि माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007 के तहत अपनी आय अथवा अपनी संपत्ति के द्वारा होने वाली आय से भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, वे अपने व्यस्क बच्चों अथवा संबंधियों से भरण-पोषण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वृद्धाश्रम का भवन अभी निर्माणाधीन है। वृद्धाश्रम में पुरूष और महिला दोनों रहते हैं। उनके रहने, खाने-पीने और चिकित्सा की निःशुल्क व्यवस्था है। आश्रम के मैनेजर को हिदायत दिया कि शुद्ध तथा स्वच्छ नाश्ता, भोजन, कपड़े इत्यादि की व्यवस्था हर हाल में रहे तथा वृद्धजन अपने अधिकारों से वंचित न रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments