December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो और पत्रकारों को जीवनयापन भत्ता और कैशलेस चिकित्सा का लाभ मिले: एमएलसी आशुतोष सिन्हा

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चालू बजट सत्र में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद की चर्चा में भाग लेते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और उन्हें गुजारा भत्ता, कैशलेस इलाज और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजक तत्वों के खिलाफ खबरें उजागर करने पर उन्हें धमकियां मिलती रहती हैं और उनके साथ कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिसके कारण कई पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जिसके कारण उन्हें अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उनका कैशलेस इलाज, नए पत्रकारों को ₹10,000 और 20 साल की सेवा वाले वरिष्ठ पत्रकारों को ₹25,000 प्रति माह, आवास विकास एवं विकास प्राधिकरण के माध्यम से भोजन योजना और नो प्रॉफिट-नो लॉस का लाभ दिया गया। भवन–भूखंड उपलब्ध कराया जाय।
ज्ञात हो कि विधानसभा के चालू बजट सत्र-2024 में विपक्ष द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है।