Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedनशीली दवाई के साथ एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने अभियुक्त...

नशीली दवाई के साथ एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक सवार को 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ पकड़ा गया जिसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसएसबी के जवानों के साथ गुरुवार रात को भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस्थन्वा गांव में एक बाइक सवार आता दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 300 टेबलेट अल्प्रजोलम बरामद हुआ जिसके बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका। इस पर प्रतिबंधित दवा रखने के मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद दवा और बाइक को सीज कर दिया गया है।अभियुक्त की पहचान असलम पुत्र सोहराब खां निवासी अचकवा बलईगांव के रूप में हुई है। टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, एसआई नीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र राव, सिपाही अमित यादव, एसएसबी जवान ललित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments