
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) शहर के नई बस्ती बक्सीपुरा स्थित महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज परिसर में पदोन्नति के बाद स्थानांतरित संयुक्त शिक्षा निदेशक का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर विदाई दी गई। नवागत जिला विद्यालय को सम्मानित कर स्वागत किया गया। जिले में तैनात रहे जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार की सरकार ने पदोन्नति कर संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल के पद पर स्थानांतरित कर दिया था। उनके स्थान पर सर्बदानंद को जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। विदाई समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसमें सुधार के लिए मेहनत और लगन की जरूरत है। महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजीत कुमार वर्मा ने स्थानांतरित संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यकाल की सराहना की। समारोह में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक सर्बदानंद को सम्मानित कर स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने में सहयोग करें। संयुक्त शिक्षा निदेशक को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर विदाई दी गई। उन्होंने समारोह में मौजूद प्रधानाचार्यों से माध्यमिक शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने को कहा। इस मौके पर लक्ष्मण प्रसाद,डा0 जसवंत सिंह,राजेश कुमार , माधवराज मौर्य,निरंजन वर्मा,रनीता पाण्डेय,किरन श्रीवास्तव, शिल्पा पाण्डेय,निर्मला पाल,मंजू सिंह,नरेन्द्र प्रसाद मौर्य,अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव,दुर्गेश मौर्य, मनोज यादव,रमेश मिश्र,राम सुन्दर पाण्डेय श्रीनाथ शुक्ला,घनश्याम बाजपेई,नागेन्द्र वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन