Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedजेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना...

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना का विस्तार, चार और गांवों को मिली निर्बाध बिजली

गौतमबुद्धनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जेवर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक और बड़ा कदम उठाया गया है।

07 अगस्त 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सेक्टर-28 स्थित विद्युत केंद्र से ग्राम मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर और नगला शाहपुर को जोड़कर बिजली आपूर्ति का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति आरंभ की गई।

इस योजना के तहत, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित बिजली घरों से आस-पास के ग्रामों के लोड को जोड़ने का निर्णय लिया गया है, ताकि शहरी क्षेत्रों के समान ग्रामीण इलाकों को भी नियमित और निर्बाध बिजली मिल सके।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 07 जुलाई 2025 को इसी बिजली घर से तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव जैसे ग्रामों को पहले ही जोड़ा जा चुका है। अब इन गांवों को भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की सुविधा प्राप्त हो रही है।

“बिजली हर नागरिक का अधिकार है और हमारी सरकार इस अधिकार को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जेवर विधानसभा का कोई भी गांव अब अंधेरे में नहीं रहेगा। यह ग्रामीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।”

कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामों के नागरिक, यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, तथा विद्युत विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामीणों में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।

यह पहल जेवर क्षेत्र में विकास की नई रोशनी लेकर आई है, जो सरकार की “सर्वजन हिताय” नीति की एक सशक्त मिसाल बन रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments