बेगूसराय में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में जताया जा रहा संदेह — गांव में दहशत फैली
बेगूसराय (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई, जहां जदयू नेता नीलेश कुमार (37) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड नंबर-10 की है। परिवार के अनुसार, नीलेश रोज की तरह भोजन कर मवेशी के बथान में सोने गए थे, तभी आधी रात करीब छह से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनकी छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गोलीबारी की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़े, लेकिन तब तक करीब 9 बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें –ट्रंप का भारत पर बयान: टैरिफ बढ़ने से वैश्विक बाजार में हलचल संभव
सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, एफएसएल टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया और शव को सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि वारदात के दौरान गांव के ही बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो समेत कई लोगों को हथियार लहराते हुए भागते देखा गया। उन्होंने कहा कि हाल में कोई विवाद नहीं था, लेकिन 2019 में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमा दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें –शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन: मासूमों से झाड़ू लगवाने पर हंगामा, अधिकारी कटघरे में
बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद ही मुख्य कारण के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। पुलिस ने कई टीमों को लगाया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है।
