गांदेरबल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जम्मू-कश्मीर गांदेरबल जिले में एक दर्दनाक घटना में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ जब कांस्टेबल छोटू कुमार एक ट्रक से उतर रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मानसबल इलाके में तैनाती के दौरान जवान जब ट्रक से कूद रहे थे, तभी उनकी सर्विस राइफल का ट्रिगर गलती से दब गया और गोली चल गई। यह गोली उनकी ठोड़ी पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत नज़दीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।

कांस्टेबल छोटू कुमार की असामयिक मृत्यु से उनके यूनिट तथा क्षेत्र में शोक की लहर है।