April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जन संवाद:गांव गरीब आम जन के लिए चर्चित इकलौते सांसद का क्षेत्र भ्रमण जन संपर्क

सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने किए क्षेत्रीय जनता कार्यकर्ता से जन संपर्क

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद रमाशंकर विद्यार्थी जो कि आम जनता के सांसद के रूप में हर गांव गरीब एवं कार्यकर्ताओं बीच निरंतर जन संवाद कार्यक्रम के जरिए जन संपर्क कर रहे हैं एवं आम जनता जन के हक की आवाज उठाते हुए संसद से सड़क तक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जिनमें अस्पताल में इलाज, बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आदि सहित अनके आम जन से जुड़े जन समस्या को निरंतर आवाज दे रहे हैं।
रहते हैं जनता के बीच निरंतर मौजूद हैं।
चुनाव जीत के बाद से ही लगातार किसी प्रकार से बिना अति–उत्साहित हुए ही आम जनता एवं कार्यकर्ता से जुड़ कर निरंतर चल रहे हैं। जिससे आम जन भी सांसद विद्यार्थी द्वारा इस प्रकार सहज एवं सरल जन संपर्क/जन संवाद से अभिभूत आम जनता भी ईश्वर से अपने सर्व सुलभ जनप्रिय सांसद के दीर्घायु एवं स्वस्थ रह लम्बे समय तक जन सेवा की कामना करती नजर आती है। जो आम जन को आप द्वारा एक लंबे समय तक सेवा का अवसर मिले कारण यह है कि सलेमपुर से सांसद रहे स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद के नहीं रहने पर आम जन गांव गरीब एवं जनता के जन समस्या को पहली बार वर्तमान समय में रमाशंकर विद्यार्थी सांसद सलेमपुर द्वारा अपने संघर्ष के जरिए अंजाम तक पहुंचने एवं पहुंचाने के लिए सड़क से संसद तक की लड़ाई जारी है। एक तरफ जहां आप के चुनाव जीतते ही सीएचसी बनकटा भुंडवार पर ओपीडी इलाज मिलना संभव हुआ है वहीं दूसरी तरफ आप के द्वारा अपने स्थानीय समाजवादी पार्टी इकाई एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव सहित जनता के साथ बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एवं अप ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को बनकटा में धरने पर बैठने से संसद तक क्षेत्रीय जनता की लड़ाई मजबूती से उठा कर लड़ी जा रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के सरकार एवं पूर्व में रहे जन प्रतिनिधि द्वारा जनता के इन मुद्दों पर खामोश रह कर जनहित के अनदेखी की गई है। जो जनता निराश हैं। वहीं आप सरकार एवं रेल मंत्रालय से लगातार चुनाव पूर्व में पत्रकार बृजेश मिश्र अखबार राष्ट्र की परम्परा तहसील प्रतिनिधि भाटपार रानी को दिए साक्षात्कार ट्रेन ठहराव के आश्वासन को अपने संघर्ष बल अंजाम तक पहुंचाने में लगे एवं आश्वस्त हैं मौर्य ट्रेन हर हाल में आप द्वारा रुकवाया जाएगा।जबकि निराश जनता आशा भरी नजरों से आप की तरफ देख रही हैं। सांसद का क्षेत्रीय भ्रमण शुक्रवार 07/ मार्च 025 दिन शुक्रवार को सलेमपुर लोक सभा के भाटपार रानी विधानसभा में निम्नवत रही।घाटी बाजार 11:00 कोठा 12:00 गाढ़ा 01:30 गौरा 02:00 भैसही 03:00 अहिरौली बघेल 04:00 बजे जो कि कार्यक्रम में आम जन एवं सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी,सभी ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व विशेष आमंत्रित सदस्य सभी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष और पार्टी के पदेन नेता शामिल रहे मीडिया को यह जानकारी भाटपार रानी विधानसभा अध्यक्ष राम बलि यादव ने साझा किए हैं ।