
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव में शनिवार की रात आई बारात में नर्तकी के नाच को लेकर हुई मारपीट में बारातियों में से जहां आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं फुहेरे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अगले दिन सुबह में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बिना सूचना दिए शव को बलिया भेजने का आरोप लगाते हुए चौराहे को जाम कर दिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही निवासी सुलभ राजभर के पुत्र रोहित राजभर की बारात शनिवार को की शाम को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान निवासी श्रीभगवान के यहां आई हुई थीः बारात में द्वारचार के बाद जय माल का कार्यक्रम चल रहा था तभी नर्तकी के नाच को लेकर बाराती तथा घरती आपस में भिड़ गए। जिसमें से बरतिया में से आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें गंभीर रूप से दूल्हे के फुहेरे भाई कृष्णा राजभर 18 वर्ष पुत्र जितेंद्र राजभर घायल हो गया। जिसे लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर उसी रात पहुंचकर इलाज करवाया। वहीं इलाज के दौरान ही कृष्णा राजभर की मौत हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन सुबह शनिवार को जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई वे तत्काल बस स्टेशन चौराहे पर पहुंच गए तथा चौराहा जाम करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि रात के समय कृष्ण की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को बिना बताए शव को बलिया के लिए भेज दियाः सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने किसी तरीके से समझा बूझाकर तथा कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया। इस संबंध में एसओ विकास चंद पांडेय का कहना है कि नाच को लेकर के रात में झगड़ा हुआ था, जिसमें से आधा दर्जन के आसपास लोग घायल हुए और वहीं एक की मौत हो गई। पुलिस ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से शव को कब्जे में लेकर बलिया भेज दिया था। मामला शांत है। पुलिस दोषियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद