जम्मू-कश्मीर : रियासी में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरी चट्टान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जम्मू-कश्मीर : रियासी में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरी चट्टान

रामनगर के SDM व 6 वर्षीय बेटे की मौत

जम्मू, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें रामनगर (उधमपुर) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) राजेंद्र सिंह (39) और उनके छह वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनकी स्कॉर्पियो कार पर अचानक पहाड़ से भारी चट्टान आ गिरी।

सूत्रों के अनुसार, एसडीएम राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ किसी निजी कार्य से रियासी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन थुरू इलाके के पास पहुंचा, पहाड़ से गिरी एक विशाल चट्टान ने स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के समय कार में चालक समेत अन्य लोग भी सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके मासूम बेटे को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

इस दर्दनाक हादसे पर जम्मू-कश्मीर के कई वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।