“अयोध्या में निर्मला सीतारमण का विशेष दौरा: रामलला के दर्शन के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों पर उच्चस्तरीय मंथन”
अयोध्या। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज धार्मिक नगरी अयोध्या के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह तड़के 4 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाली मंगला आरती में सम्मिलित होकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए। आरती के बाद सीतारमण ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में अधिकारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। यह ध्वजारोहण न केवल मंदिर के निर्माण पूर्ण होने का प्रतीक होगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्व को अयोध्या के भव्य स्वरूप का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा।
वित्त मंत्री ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन से जुड़े सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालु प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों से सुझाव भी मांगे।
रामलला के मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर होने वाली यह उच्चस्तरीय बैठक आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने में निर्णायक साबित होगी। अयोध्या में इस समय आध्यात्मिक आस्था और प्रशासनिक सतर्कता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।