लखनऊ/बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
आयकर विभाग ने बहराइच के उप निबंधक कार्यालय पर सर्वे की कार्रवाई की। यह कदम संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/ballia-police-constable-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-a-speeding-bike/
सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीम ने पाया कि कई लेन-देन में खरीदारों और विक्रेताओं के पैन कार्ड प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके चलते संबंधित सौदे SFT (स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन) में दर्ज नहीं हुए। इस कारण विभाग को करोड़ों की खरीद-फरोख्त की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी।
इसे भी देखे – https://youtu.be/l0D8y-B7eds
जांच के दौरान अधिकारियों ने उप निबंधक कार्यालय से उपलब्ध रिकार्ड की एक्सल शीट और अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। टीम अब यह खंगाल रही है कि किन सौदों में नियमों की अनदेखी की गई और किन मामलों में जानबूझकर पैन की जानकारी छुपाई गई।
बताया जा रहा है कि बहराइच के साथ-साथ नेपाल सीमा से सटे अन्य जिलों में भी 30 लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की विशेष जांच चल रही है। विभाग का मानना है कि सीमा से लगे क्षेत्रों में अघोषित धन को संपत्ति में खपाने की कोशिश की जा रही है।
आयकर विभाग ने फिलहाल सभी संदिग्ध सौदों का डेटा अपने कब्जे में ले लिया है। जांच पूरी होने के बाद इसमें शामिल रजिस्ट्री अधिकारियों, खरीदारों और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।EDIT INTO SEO FRIENDYL