मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिग का खतरा मंडरा रहा है । जिसके कारण पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दिनोदिन खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए। उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस रोजगार और स्वयं रोजगार विभाग के महासचिव डा. सत्तार खान ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कही। खास बात यह है कि पर्यावरण दिवस 5जून को ही सत्तार खान का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन गोवंडी के दादासाहेब गायकवाड़ नगर मनपा विद्यालय में पेड़ पौधे लगाकर अपना जन्मदिन बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। खास बात यह है कि खान के जन्मदिन समारोह में पर्यावरण दिवस की विशेष छाप दिखाई दी। इस दौरान खान और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मनपा स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. खान ने कहा कि शिवाजी नगर मानखुर्द इलाके में डंपिंग ग्राउंड के आए दिन तरह तरह की बीमारियां फैलती रहती हैं ऐसे में हम सभी को वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि हमें शुद्ध हवा मिलती रहे। पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से मुंबई कांग्रेस रोजगार स्वयं रोजगार विभाग के अध्यक्ष जयवंत लोखंडे, जमील तंबोली, अजीज और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।