November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्यक्तित्व में ईमानदारी एवं सत्यशीलता का होना जरूरी है: प्रो.पूनम टंडन

संवाद के लिए सोच, समझ एवं संवेदनशीलता जरूरी: प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी

अंग्रेजी विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा अंग्रेजी विभाग में कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत द्वारा की गई, मुख्य अतिथि प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा संवाद के लिए सोच, समझ एवं संवेदनशीलता का होना जरूरी होता है। संवाद ऐसे हो जो हमारे भाव और मनोभाव को समझ सके। संवाद नियमित होना चाहिए तथा संवाद में सद्गुणों का प्रयोग होना चाहिए। इसी तरह से संवाद हमारा प्रभावी हो सकता है ।व्यक्तित्व के बारे में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा व्यक्तित्व के लिए सतर्कता एवं धैर्य आवश्यक होता है। व्यक्तित्व में आत्मनियंत्रण और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक होती है। एक व्यक्ति को आशावादी और जिजीविषा वाला होना चाहिए। जो व्यक्ति आशावादी होता है वह रचनाशील भी होता है तथा सकारात्मक भी होता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा की वैल्यू एडेड कोर्स विद्यार्थियों के लिए नितांत आवश्यक है क्योंकि वह पाठ्यक्रम के अतिरिक्त होते हैं और एम्प्लॉयबिलिटी को बढ़ाते हैं। उन्होंने अंग्रेजी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए अंग्रेजी विभाग की सराहना की और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज के समय में कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व विकास किसी भी विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक होती है और यह पाठ्यक्रम उनके लिए बहुत लाभकारी होगा। उन्होंने अंग्रेजी विभाग के द्वारा कराये जा रहे नवाचार की तारीफ़ करते हुए विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को सराहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा सात दिन तक चलने वाले इस कोर्स में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ अपना उद्बोधन देंगे। यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा,जिसमे पब्लिक स्पीकिंग, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, फॉर्मल एंड इनफॉर्मल कम्युनिकेशन, बैरियर्स ऑफ़ कम्युनिकेशन,गोल सेटिंग एंड टाइम मैनेजमेंट जैसे टॉपिक्स कवर होंगे।
उन्होंने कम्युनिकेशन के लिए 7सी और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए 7डी के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अवनीश राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक कुमार ने किया तथा तकनीकी सहयोग के लिए डॉक्टर शायिका तंजील कर रही थीं।