Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार में नौकरी करना मुश्किल,बी एल ओ को मिली जान मारने...

योगी सरकार में नौकरी करना मुश्किल,बी एल ओ को मिली जान मारने की धमकी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) चिरैयाकोट नगरपंचायत में धड़ल्ले से चल रहे वोटर लिस्ट में फर्जी को लेकर वोटर से लेकर नगरपंचायत प्रत्याशीयो द्वारा उच्च अधिकारियों तक कई बार शिकायत की थी, जिसे गम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी ने जांच टीम बैठा कर जांच के उपरांत अधिक लोंगो का नाम काट दिया गया, नाम कटने की सूचना मिलते ही कुछ लोग आग बबूला हो गए। बी एल ओ बीरबल राम प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट के वार्ड नम्बर 1 के रसूलपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बी एल ओ बीरबल राम ने अपनी जान माल की गुहार लगाते हुये उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष चिरैयाकोट को तहरीर दिया है, उंन्होने बताया कि टेलहुवा चकवली ग्राम सभा निवासी रामविलास यादव व कैलाश यादव व अन्य लोग नाम काटने की सूचना पर, विद्यालय परिसर में आकर जातिसूचक शब्दों के साथ मा बहन की गलियां देते हुये जान से मारने की धमकियां भी दिए, उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सरकारी पिस्टल भी है और वह सफाई कर्मी भी हैं। जिनका मकान आजमगढ़ व मऊ दोनों जिले में पड़ता है, दोनों जगहों का नाजायज फायदा लेने के लिए हमारे ऊपर गलत नाम काटने को लेकर आग बबूला हो गये, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी चिरैयाकोट को दी गयी लेकिन दो दिन बाद भी एफ आई आर दर्ज नही किया गया है। बी एल ओ ने यह भी बताया की विद्यालय परिसर में भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकियो से हम व हमारे बच्चे काफी भयभीत हैं। व हमारे मान सम्मान पर काफी ठेस पहुंची है देखना अब यह है की बीरबल राम को कहा तक न्याय मिलता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments