ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन अब तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं और हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे देश में 10,600 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि तेहरान सरकार ने प्रदर्शनकारियों की हत्या करके उनकी तय की गई “रेड लाइन” पार कर ली है।
ट्रंप का सख्त संदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,
“ऐसे लोग मारे जा रहे हैं जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए। ये नेता हिंसा के दम पर शासन कर रहे हैं। अमेरिका इस स्थिति पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहा है।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेरिकी सेना ईरान के खिलाफ मजबूत विकल्पों पर काम कर रही है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, सांबा–राजौरी–पुंछ में हाई अलर्ट, सेना ने की फायरिंग
ईरान पर कार्रवाई के संभावित विकल्प
मंगलवार (13 जनवरी) को अमेरिकी सैन्य नेतृत्व राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान को लेकर विस्तृत ब्रीफिंग देगा। इसमें निम्न विकल्पों पर चर्चा की जाएगी—
• सीमित या व्यापक सैन्य हमला
• साइबर हथियारों का इस्तेमाल
• ईरान पर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंध
• सरकार विरोधी आंदोलनों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन
वहीं ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने हमला किया, तो वह क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा। संभावित टकराव को देखते हुए इजरायल भी हाई अलर्ट पर है।
प्रदर्शनकारियों को बताया जा सकता है ‘ईश्वर का शत्रु’
ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी गई है। वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए आंदोलनकारियों पर आतंकवादी संगठनों जैसी रणनीति अपनाने का आरोप लगाया है।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी अली लारीजानी ने दावा किया कि कुछ प्रदर्शनकारी हत्याओं और आगजनी में शामिल हैं। वहीं ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आज़ाद ने चेतावनी दी है कि गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों पर “ईश्वर का शत्रु” (मोहरिब) होने का आरोप लगाया जा सकता है, जिसके तहत मृत्युदंड तक का प्रावधान है।
ईरान में बढ़ता दमन और अमेरिका की चेतावनी आने वाले दिनों में मध्य-पूर्व को एक बड़े संकट की ओर धकेल सकती है।
ये भी पढ़ें – ग्रहों की चाल बदलेगी भाग्य की दिशा, जानिए मेष से मीन तक आज का पूरा हाल
