June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की जांच शुरू

संत कबीर नगर (राष्ट्र कबीर नगर)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं की जांच शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले शैक्षिक संस्थाओं के सत्यापन हेतु संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी कुछ शैक्षिक संस्थाओं के सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि संबंधित शैक्षिक संस्थाओं को सूचित किया गया है कि वे संबंधित अधिकारी से तत्काल समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा मांगे गए अभिलेखों को प्रस्तुत करें और भौतिक सत्यापन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
यह जांच शैक्षिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत की जा रही है, जिसमें नवीन और नवीनीकरण श्रेणी के संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की सूची की जांच की जाएगी।