Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसैलाब मुतासिरा लोगों को किट तक्सीम की गई व लगाया गया मेडिकल...

सैलाब मुतासिरा लोगों को किट तक्सीम की गई व लगाया गया मेडिकल कैम्प

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जमीयत उलमा का प्रतिनिधिमंडल मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी ज़िलाध्यक्ष जमीयत उलमा जनपद बहराइच की सरपरस्ती हाफ़िज़ मो० सईद अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश की निगरानी मौलाना मो० इनायतुल्लाह क़ासमी ज़िला महासचिव जमीयत उलमा जनपद बहराइच की क़यादत में जमीयत उलमा बहराइच के द्वारा बनाई गई टीम के सर्वे वाले इलाक़े का दौरा करके सैलाब मुतासिरा लोगों में किट तक्सीम की गई जिसमें आटा गेहूं 5 किलो, चावल 5 किलो,अरहर की दाल 2 किलो,कड़वा तेल 1 किलो,नमक 1 किलो,सर्फ 1 किलो,साबुन आधा दर्जन,धनिया पीसी 100 ग्राम,हल्दी पीसी एक पैकेट, मिर्चा पिसा एक पैकेट, अचार एक पैकेट,तिरपाल 25 के अलावा जमीयत उलमा बहराइच की द्वारा से सैलाब मुतासिरा इलाक़े में मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिसमें डॉ० एहतिशाम अली वो डॉ० निज़ाम अहमद सिद्दीक़ी के ज़रिए मुतासिरा तक़रीबन 50 लोगों ने अपने-अपने चेकअप करवा कर दवाएं भी लीं इसके अलावा और भी तमाम ज़रूरत के सामान थे।इस प्रतिनिधिमंडल में मौलाना मो० कलीम नदवी नगर महासचिव जमीयत उलमा बहराइच,क़ारी क़मरुद्दीन,मौलाना सालिम हयातुल्लाह नूरी नगर महासचिव दीनी तालीमी बोर्ड बहराइच,क़ारी मो० फ़रमान प्रबन्धक मदरसा सिद्दीक़िया दारुल क़ुरआन मीठ गांव,हाफ़िज़ अब्दुस्समी,मो० इमरान, मो० शारिफ़ शेखू,हाफ़िज़ मो० सालिम सिद्दीक़ी, मौलाना शमशाद के अलावा थाना हर्दी के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments