
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के रमन लाल,उप कमान्डेंट के निर्देशन में रूपैडिहा चेक पोस्ट पर नियमित चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी में पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक महिला जो नेपाल से भारत आ रही थी ,चेकिंग के दौरान गुस्सा करने लगी और भागने लगी,गहन पूछताछ करने पर एवं चेक करने पर पाया कि महिला के पास उसके हाथ में एक थैले के अन्दर एल्युमीनियम सिल्वर पेपर में लपेटा हुआ कुछ संदिग्ध सामान मिला ,उक्त महिला ने बताया की संदिग्ध सिल्वर पेपर में चरस है जो नेपाल से लाई है। पकड़ी गयी महिला से नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम हरिकला पुनमगर , उम्र 25 वर्ष, पत्नी समन पुनमगर ,पता थवांग जिला रोल्पा राष्ट्र नेपाल बताया।पकड़ी गई महिला की जमा तलाशी सहायक कमान्डेंट बाशुकी नंदन पाण्डेय समवाय प्रभारी रुपैडिहा व अन्य एस एस बी कार्मिक तथा पुलिस के समक्ष ली गयी तो उनके पास से चरस बरामद हुआ,बरामद चरस व महिला को सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुऐ गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा को सुपुर्द किया गया।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को