अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मानव सभ्यता को यह स्मरण कराने का अवसर है कि पृथ्वी पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसकी पहचान किसी भी देश, धर्म, भाषा या संस्कृति से जुड़ी हो, मूल रूप से एक ही मानवीय चेतना का हिस्सा है। यह दिवस उन दीवारों को गिराने का संदेश देता है, जो समय-समय पर स्वार्थ, भय और अज्ञान के कारण मानव समाज के बीच खड़ी हो जाती हैं।
आज का विश्व अभूतपूर्व प्रगति के बावजूद गहरे विरोधाभासों से घिरा हुआ है। विज्ञान और तकनीक ने दूरियों को मिटा दिया है, लेकिन मनुष्यों के बीच की संवेदनशीलता कम होती जा रही है। युद्ध, आतंक, नस्लीय भेदभाव और आर्थिक असमानता मानव एकता के मार्ग में बड़ी बाधाएँ बन चुके हैं। ऐसे वातावरण में मानव एकता का विचार केवल नैतिक उपदेश नहीं, बल्कि वैश्विक अस्तित्व की आवश्यकता बन गया है।
ये भी पढ़ें – महिला की जमीन हड़पने का आरोप, अवैध प्लॉटिंग और जानलेवा धमकियों से दहशत
भारत का सांस्कृतिक अनुभव मानव एकता की इस अवधारणा को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करता है। यहाँ विविधता को संघर्ष का कारण नहीं, बल्कि समाज की शक्ति माना गया है। भिन्न विश्वासों और परंपराओं के बीच सहअस्तित्व ने यह सिद्ध किया है कि एकता समानता से नहीं, बल्कि परस्पर सम्मान से जन्म लेती है। वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना इसी दृष्टि को विस्तार देती है, जिसमें समूची पृथ्वी को एक परिवार के रूप में देखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस हमें यह भी सिखाता है कि सच्ची एकता केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि व्यवहारिक होनी चाहिए। यह तब संभव है, जब समाज के कमजोर वर्गों को समान अवसर मिले, जब संवाद टकराव पर विजय पाए और जब शक्ति के स्थान पर संवेदना को प्राथमिकता दी जाए। मानव अधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय और आपसी सहयोग ही एकता की वास्तविक कसौटी हैं।
ये भी पढ़ें – अलाव जलाने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने को लेकर व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
आज आवश्यकता इस बात की है कि मानव एकता को औपचारिक आयोजनों से आगे ले जाकर जीवन का स्वभाव बनाया जाए। प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने छोटे-से दायरे में भेदभाव के विरुद्ध खड़ा हो, दूसरों के दुख को अपना माने और संवाद के पुल बनाए, तो वैश्विक स्तर पर शांति और सौहार्द की मजबूत नींव रखी जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस हमें यह विश्वास दिलाता है कि मानवता की डोर अभी टूटी नहीं है। जब तक करुणा जीवित है और सहयोग की संभावना बनी हुई है, तब तक एक समरस, शांत और न्यायपूर्ण विश्व का सपना साकार किया जा सकता है। यही इस दिवस का मूल संदेश और मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा संकल्प है।
ये भी पढ़ें – अमेरिका की बड़ी एयरस्ट्राइक, ISIS के 70 से ज्यादा ठिकाने तबाह, 3 अमेरिकी नागरिकों की मौत के बाद एक्शन
