बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना आम जनमानस को जानकारी देते हुये कहा कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी के खिलौने, मूर्तियां आदि को बनाकर जीविकापार्जन करने वाले समाज के परम्परागत करीगरों को भविष्य में आधुनिकता से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क विद्युत चालित चाक मशीन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है, जियमें प्रजापति(कुम्हार) समाज के 18 से 35 वर्ष तक के पराम्परागत कारीगर, जो स्वरोजगार में रुचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरुष अभ्यर्थियों को उ0प्र0 सरकार द्वारा विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने कहा कि निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु प्रजापति(कुम्हार) समाज के इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद बलरामपुर से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करते हुये पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्रों-नवीनतम फोटो, आधार, शैक्षिक योग्यता, आय/जाति/निवास प्रमाण-पत्र के साथ 31 जुलाई, 2023 तक जमा कर सकते है, जिसका चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। टूल-किट्स वितरण की सूचना अलग से प्रकाशित की जायेगी।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर