Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedछात्र छत्राओ के लिये अन्तर-छात्रावास खेल का आयोजन होगा

छात्र छत्राओ के लिये अन्तर-छात्रावास खेल का आयोजन होगा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय, गोरखपुर द्वारा विश्विद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार अंतर-छात्रावास खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में केवल छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रतिभाग की अनुमति होगी। कुलपति ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 से 17 फरवरी, 2024 के बीच कराने की अनुमति दी है। छात्रावासियों के बीच होने वाली इन प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, कैरम बोर्ड, शतरंज तथा रस्साकस्सी शामिल हैं। सभी छात्रावासों के अभिरक्षकों से 10 फरवरी, 2024 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्रावासियों के नामांकन की प्रमाणित पत्र खेलकूद प्रतियोगिताओं के संयोजक को हस्तगत करा देने के लिए कहा गया है। अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रावासों में ही सम्पन्न कराने की योजना बनाई गई है। कई छात्रावासों में टीमों के सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments