महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली पुलिस ने एसओजी व स्वाट टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर-ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी व ठगी में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरोह के सदस्य राहगीरों के सामने नोटों और कागज की गड्डी गिराकर उन्हें लालच में फंसाते थे। इसके बाद नकली लालच दिखाकर राहगीरों से गहने व नकदी लेकर फरार हो जाते थे। यही नहीं, कई बार महिलाओं को झाड़-फूंक और अंधविश्वास का हवाला देकर भी इनके गहने और नकदी हड़प लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त करन पुत्र जितेन्द्र (24 वर्ष), निवासी लाल डिग्गी पार्क राजघाट गोरखपुर,अर्जुन पुत्र सुरेश (27 वर्ष), निवासी लाल डिग्गी पार्क राजघाट गोरखपुर,जाबिद अली पुत्र जलालुद्दीन (22 वर्ष), निवासी पल्हीपार बाबू, खजनी गोरखपुर,धनन्जय पुत्र संजय डोम (20 वर्ष), निवासी पहुनवा टोला बेलघाट गोरखपुर,दिलदार पुत्र चन्दन (22 वर्ष), निवासी रूद्रपुर, खजनी गोरखपुर,अशोक उर्फ टिंकू पुत्र बसन्त उर्फ बहिरा (50 वर्ष), निवासी लाल डिग्गी पार्क राजघाट गोरखपुरइन्हें 16 सितम्बर 2025 की सुबह 2:46 बजे ग्राम भिसवा, थाना भिटौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने जैसे दिखने वाले आभूषण (टीकिया व लॉकेट), 6 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, औजार (हथौड़ी, छेनी, पेचकस, हेक्साब्लेड), नकद ₹3000, दो मोटरसाइकिल, पिट्ठू बैग व अन्य सामग्री बरामद की।
आपराधिक इतिहास
करन –गोरखपुर में चोरी व धोखाधड़ी (धारा 379, 420 भा.दं.सं.) में पूर्व से जेल जा चुका।अर्जुन – नशाखोरी व लूट (धारा 392, 411) के मामलों में वांछित। जाबिद अली – गोरखपुर व आसपास के जिलों में कई ठगी (धारा 420, 406) के मामलों में नामजद।धनन्जय – स्थानीय थाने में चोरी (धारा 379, 411) के मुकदमों में अभियुक्त।दिलदार – नकली गहनों की ठगी और राहगीरों को झांसा देने के मामलों में शामिल।अशोक उर्फ टिंकू – गिरोह का मास्टरमाइंड, गोरखपुर व बस्ती जिलों में ठगी और अमानत में खयानत (धारा 420, 406, 413) के कई मुकदमे दर्ज।
पुलिस की सराहना
इस सफलता में थाना भिटौली पुलिस, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश सिंह व उनकी टीम तथा स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने संयुक्त कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।