शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गढ़िया रंगीन कस्बे में स्थित संविलियन विद्यालय में उपजिलाधिकारी कलान की अध्यक्षता में ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित कर बूथ संख्या 192, 193, 194 और 195 की मतदाता सूची का गहन सत्यापन किया गया। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखना और पात्र मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में सूची से न छूटने देना रहा।
सत्यापन के दौरान कटे हुए नामों को लेकर विशेष सावधानी बरती गई। अधिकारियों द्वारा नाम बोल-बोलकर एक-एक मतदाता का परीक्षण किया गया, जिसमें मतदाताओं के नाम, विवरण और वर्तमान स्थिति की बारीकी से जांच की गई।
ये भी पढ़ें – बीएलओ/बीएलए की बैठक सदर तहसील सभागार में
इस बैठक में ज्योति प्रसाद यादव (एडवोकेट), प्रदीप कुमार भोजवाल, लालू प्रसाद प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी जैतीपुर सहित चारों बूथों के बीएलओ तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया और आवश्यक सुधारों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।
उपजिलाधिकारी कलान ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों ने इस पारदर्शी और निष्पक्ष सत्यापन प्रक्रिया की सराहना करते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें – मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, महिला से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
