मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संचालित मिशन चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र में चलाया गया। कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की।
चेकिंग अभियान कोपागंज के कसारा, काछीकला, शहरोज डाडी मोड़ सहित कई प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों, राहगीरों तथा संभावित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया गया।
अभियान में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे और पूरे तत्परता के साथ चेकिंग में सहयोग करते रहे।
थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि मिशन अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना तथा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाना है। इसी के तहत लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, जबकि असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
