Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकार्यशाला की बैठक में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यों को जोड़ने के...

कार्यशाला की बैठक में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यों को जोड़ने के दिए निर्देश

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय जनता पार्टी मंडल सलेमपुर की कार्यशाला बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि काशिपति शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम रही, कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशिपति शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 1 सितंबर से पूरे देश में सदस्यता अभियान आयोजित करने जा रही है जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले सदस्यता दिलाकर करेंगे। इस कार्यशाला का आयोजन इसलिए किया गया है कि प्रत्येक पदाधिकारी डिजिटल एवं पेपर के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यों की सदस्यता ग्रहण करने में सहयोग करेंगे तथा यह संख्या जितने अधिक से अधिक हो सके पूरी करेंगे, कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुशासन एवम जनोपकारी योजनाओं से जनता पूरी तरह से संतुष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिख रही है जिसका असर तीसरी बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय के साथ देखने को मिला है पार्टी के अंदर जितने भी मोर्चे हैं सभी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक की संख्या में सदस्य बनने पर जोर दें एवं भारतीय जनता पार्टी जो कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है उसे और भी बड़ा बनाने में सहयोग करें तथा राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिसने भी मूल दर्शन और भारतीय जनता पार्टी के चारों निष्ठाओं को स्वीकार किया वह सदस्यता स्वीकार कर सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में यह भी बताया गया की समस्त शक्ति संयोजक एक सप्ताह तक कार्यशाला का आयोजन करेंगे तथा लक्ष्य का निर्धारण होने तक सक्रिय रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता अशोक पांडेय, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, वरिष्ठ नेता त्रिपुणायक विश्वकर्मा, ब्रजेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राजीव मिश्रा, विनय पांडे, अभय सिंह, नागेंद्र गुप्ता, उमाकांत मिश्रा, शेषनाथ भाई, पुनीत यादव, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments