देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश ने ऐसे बंदियों के मामलों की समीक्षा की, जो निर्धारित सजा की आधी अवधि से अधिक समय जेल में व्यतीत कर चुके हैं अथवा जिनकी जमानत न्यायालय से स्वीकृत होने के बावजूद जमानतदार के अभाव में निरुद्ध हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला कारागार अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें –जन्मदिन जो प्रेरणा बन गए
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी एसओपी के तहत जेल बैरकों, पाकशाला एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंदियों के भोजन, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं विधिक सहायता की स्थिति का जायजा लिया गया और न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव मनोज कुमार तिवारी ने बंदियों की समस्याएं सुनते हुए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार की व्यवस्था, नियमित दवाइयों की उपलब्धता तथा महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए दूध की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें –इतिहास के पन्नों में 19 दिसंबर : सत्ता, संघर्ष, स्वतंत्रता और परिवर्तन की गूंज
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, जेलर राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, न्यायालय कर्मी एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।
